हर रत्न किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है या यूं कहें हर रत्न किसी ग्रह का प्रतिनिधि होता है। ज्योतिष शास्त्र में कई रत्न और उपरत्न हैं और इनमें से ही एक है पन्ना रत्न। ज्योतिष शास्त्र में पन्ना बुध ग्रह का प्रतिनिधि रत्न गया है। इसे संस्कृत में मर्कत, हिंदी में पन्ना, मराठी में पांचू, बांग्ला में पाना और अंग्रेजी में एमराल्ड कहते हैं। पन्ना अति प्राचीन बहुप्रचलित और मूल्यवान हरे रंग का रत्न होता है। कहा जाता है यदि व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो तो व्यक्ति बातचीत में निपुण और व्यापार में दक्ष होता है। बुध के प्रभाव को मजबूत करने के लिए ही यह रत्न धारण किया जाता है। वहीं अगर पन्ना को बिना ज्योतिषी सलाह के धारण कर लिया जाए तो वह आपकी बुद्धि और मन को परेशान भी कर सकता है, आपको आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है। क्योंकि पन्ना रत्न हर किसी को यानी राशि के लिए लाभप्रद नहीं होता है। इसलिए अगर आपमें से जो लोग पन्ना रत्न धारण करना चाहते हैं उन्हें इस रत्न को धारण करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
from राशिफल - वीडियो - Navbharat Times https://ift.tt/3uiktTR
No comments:
Post a Comment