बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म का चुनाव कैसे करें [Top 9]

यदि आप ब्लॉग शूरू करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने यह समस्या आ खड़ी होती है कि किस प्लेटफोर्म से ब्लॉग शूरू करना अच्छा रहता है ? और खास कर नए नए ब्लॉगर को इनके बारे मे कुछ भी पता नहीं होता है। इस लेख के अंदर हम आपको कुछ फेमस ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म के बारे मे बताने वाले हैं। हम उनके फायदे और नुकसान की चर्चा करेंगे । जिससे आपको यह समझने मे आसानी रहेगी कि आपके लिए कौनसा ब्लॉगिंग प्लेट फोर्म बेहतर है?

बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म का चुनाव कैसे करें best blogging platform in hindi

बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म

#1: WordPress.org

वर्डप्रेस ओरज एक पोपुलर blogging software है। यह पेड वर्जन के साथ आता है। मतलब आपको वर्ड पर अपना ब्लॉग शूरू करने के लिए hosting लेनी होती है। आप hosting hostgator, cloudways और अन्य पोपुलर hosting seller से खरीद पर यहां पर अपनी website बना सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि WordPress.org और WordPress.com दोनो अलग अलग हैं।

वैसे तो WordPress.org एक फ्री प्लेटफोर्म है। लेकिन इसके अंदर डोमेन नेम लगाने के लिए 14$ देने होते हैं। आप इससे अच्छा कहीं ओर से होस्टिंग लेकर आप इस पर ब्लॉग र्स्टाट करें तो मंथली 3$ तक खर्चा आता है।

WordPress

फायदे

  1. इसमे आपको आपकी वेबसाइट पर पूरा कंट्रोल मिल जाता है।
  2. आप अपनी वेबसाइट के अंदर लगभग हर प्रकार के extra features एड कर सकते हैं।
  3. आप 45000 फ्री plugins को एक्सेस कर सकते हैं plugins एक एप की भांति होते हैं।
  4. वर्डप्रेस search engine friendly है जिससे अच्छी रैंक मिलती है।

नुकसान

  1. आपको इसको मैनेज करने के लिए कुछ टैक्निकल स्किल भी आना चाहिए
  2. सिक्योरिटी वैगरह और बैकअप सब कुछ आपको ही करना होता है।

WordPress Blog Kaise Banaye uski step by step jankari yaha hai.

#2: Blogger

ब्लॉगर एक गूगल फ्री होस्टिंग सर्विस है। गूगल ने इसको 2003 में लांच किया था । ब्लॉगर के बारे मे आप सभी को कुछ ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है। आप सभी इसके बारे बहुत जानते होंगे ।

Blogger ki puri jankari aapko yaha mil jayegi.

blogger

फायदे

  1. इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यह फ्री है
  2. यूज करने मे काफी ईजी है।
  3. यह काफी सैफ और सिक्योर प्लेटफोर्म है।
  4. कई सारी फ्री और पेड थीम भी उपलब्ध हैं।

नुकसान

  1. इसके सारे फेचर लिमिटेड आते हैं आप उनके अंदर मनचाहा बदलाव नहीं कर सकते हैं ।
  2. Design options भी कम आते हैं। ब्लॉगर थीम भी अच्छी क्वालिटी के साथ नहीं आते
  3. गूगल आपके ब्लॉग को कभी भी suspend कर सकता है।

Blogger or WordPress me konsa best hai wo bhi jarur read kare.

#3: Wix

यह एक hosted platform है। आप इसकी मदद से एक छोटे बिजनेस के लिए ब्लॉग बना सकते हैं। इसमे drag and drop tools आते हैं। हालांकि यह उतनी ज्यादा पोपुलर नहीं है। इसका बेसिक प्लान आपको फ्री के अंदर मिल जाता है। और आप इसके अंदर कस्टम डोमेन 5$ मंथली प्राइस पर जोड़ सकते हैं। premium प्लान आपको 8$ तक की मंथली प्राइस के अंदर मिल जाता है।

wix

फायदे

  1. इसका सेटअप काफी ईजी है
  2. आपको ब्लॉग बनाने के लिए किसी भी प्रकार के कोडिंग स्किल की आवश्यकता नहीं होती है।
  3. आप अपने ब्लॉग को customize भी आसानी से कर सकते हैं।

नुकसान

  1. आपके ब्लॉग पर विक्स के एड आते हैं आपका इनम पर कोई कंट्रोल नहीं होता ।
  2. एक बार थीम चूज करने के बाद मे आप उसे चेंज नहीं कर सकते ।
  3. इसके सारे features limited होते हैं।

#4: WordPress.com

WordPress.com को WordPress.org के फाउंडर ने ही बनाया है। यह एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म है। लेकिन आप इसके अंदर कस्टम नेम और डोमेन वैगरह भी जोड़ सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पैसा देना होता है।
आपको इसके Personal plan के लिए 3$ मंथली देने होते हैं। यदि आप अपने ब्लॉग पर एड वैगरह लगाना चाहते हैं तो आपको 9$ तक मंथली देने होते हैं। जिसमे आपको एक्सट्रा स्टोरेज वैगरह मिल जाता है।

WordPress.com

फायदे

  1. किसी प्रकार के सैटअप की आवश्यकता नहीं है
  2. ईजी यूज है।

नुकसान

  1. इसके अंदर आपको बहुत ही लिमिटेड फेचर मिलते हैं।
  2. आपका अकाउंट कभी भी suspend किया जा सकता है। यदि आप इसकी पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं।
  3. आप अपने ब्लॉग पर advertisements नहीं कर सकते ।

#5: Tumblr

यह दूसरे ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म से सर्वाथा अलग है। यह micro-blogging प्लेटफोर्म है। यदि आप एक फोटो ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा प्लेटफोर्म ब्लॉगर के बाद फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म के अंदर यह सबसे अच्छा है।
आप इसका प्रयोग फ्री के अंदर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पेड। थीम वैगरह भी मिल जाते हैं।

tumblr

फायदे

  1. यह फ्रि यूज किया जा सकता है।
  2. यह विडियो ओडियो व इमेज के लिए काफी अच्छा है।

नुकसान

  1. इसके फैचर लिमिटेड आते हैं।
  2. इसके लिए अच्छी क्वालिटी की थीम वैगरह उपलब्ध नहीं है
  3. ब्लॉग पर आपका पूरा कंट्रोल नहीं रहता ।

#6: Medium

Medium को 2012 के अंदर लांच किया गया था । यह लेखक पत्रकार और चित्रकार के लिए काफी अच्छा प्लेटफोर्म है।यूज करने मे भी काफी इजी है। और कई सारे सोसियल नेट वर्क फेचर के साथ आता है।

medium

फायदे

  1. यह यूज करने मे काफी ईजी है। आपको इसमे किसी तरह के कोडिंग स्किल की आवश्यकता नहीं होती है।
  2. वेबसाइट की डिजाइन एक लेखक के लिए काफी अच्छी होती है।

नुकसान

  1. इसमे आपको केवल Features लिमिटेड मिलते हैं
  2. आप इसकी मदद से एक ब्रांड नहीं बना सकते
  3. आप अपने ब्लॉग पर एड नहीं लगा सकते ।

#7: Squarespace

Squarespace की मदद से आप अपने छोटे से बिजनेस के लिए एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं। यह फ्री नहीं है आपको इसके पर्सनल प्लान के लिए $16/month देना होता है। और बिजनेस प्लान के लिए $26/month देना होता है।

squarespace

फायदे

  1. यह यूज करने मे काफी आसान है।
  2. इसकी थीम भी काफी अच्छी हैं। जिनको पर्सनली इसकी के लिए बनाया गया है।
  3. आपको यहां पर डोमेन नेम भी मिल जाता है।

नुकसान

  1. इसका सबसे बड़ा नुकसान है कि यह लिमिटेड फैचर के साथ आता है।
  2. आप इसके पर्सनल प्लान के अंदर केवल 20 पेज ही बना सकते हैं ।

#8: Joomla

Joomla भी WordPress.org की तरह ही एक source software है। आपको इसका यूज करने के लिए होस्टिंग और डोमेन नेम की आवश्यकता होती है। आप होस्टिंग bluehost or hostgater से खरीद सकते हैं। आपको सस्ते मे ही मिल जाएगी । यदि आप Joomla पर सीधे ही डोमेन लगाते हैं तो आपको 14$ साल के देने होते हैं।

joomla

फायदे

  1. इसके लिए आपको कई सारे प्लगइन मिल जाते हैं जो आपके ब्लॉग को अच्छा बननाने मे मददगार होते हैं।
  2. यह काफी फलेक्सीबल और अच्छा है। ईजी यूज कर सकते हैं।
  3. कई सारी थीम हैं आप मनचाही थीम का यूज कर सकते हैं।

नुकसान

  1. आपको अपने ब्लॉग की सिक्योरिटी खुद करनी होती है।
  2. और इस पर स्पोर्ट काफी सिमित मात्रा के अंदर मिलता है। यह वर्डप्रेस के जितना पोपुलर नहीं है।

#9: Ghost

Ghost भी एक अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म है। जोकि लेखन पर ज्यादा फोक्स करता है। यह एक hosted प्लेटफोर्म है। और एक software कि तरह भी काम करता है।‌आपको इस पर custom domain लगाने के लिए $14.99/year देना होता है। और इसका होस्टिंग वर्जन खरीदने के लिए आपको $19.99/mo देना होता है। जोकि काफी कोस्टिल है।

ghost

फायदे

  1. यह ब्लॉगिग और writing पर काफी अच्छे से फोक्स करता है।
  2. यह काफी Clean और ईजी यूज है
  3. होस्टेड वर्जन के लिए किसी प्रकार के setup की आवश्यकता नहीं होती ।

नुकसान

  1. एप के साथ कस्टमाइज करना ईजी नहीं है
  2. इसके अंदर ऑपसन भी काफी लिमिट मे होते हैं।
  3. यदि आप खुद सेटअप इंस्टॉल करते हैं तो काफी कठिन है।

At Last:

यदि आप फ्री ब्लॉगिंग प्लेट फोर्म यूज करना चाहते हैं तो आप को ब्लॉगर से अच्छा कोई प्लेटफोर्म नहीं मिलेगा । जिस पर आप एड लगाकर पैसा भी कमा सकते हैं। और बाद मे आप अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आप पेडवर्जन ले रहे हैं तो वर्डप्रेस का यूज करें क्योंकि अधिकतर ब्लॉगर इसी का यूज करते हैं।

The post बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफोर्म का चुनाव कैसे करें [Top 9] appeared first on Hindi Me Help.



from Hindi Me Help https://ift.tt/2xhTBYi
Share:

No comments:

Post a Comment

Categories

Ordered List

  1. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit.
  2. Aliquam tincidunt mauris eu risus.
  3. Vestibulum auctor dapibus neque.

Sample Text

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation test link ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

Definition List

Definition list
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
Lorem ipsum dolor sit amet
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.

Pages