Star Rating In Google Search Result or uske Fayde [⭐⭐⭐⭐⭐]

क्या आपने कभी नोटिस किया है कि आप गूगल पर कोई Keyword सर्च करते है, और उसके बाद जो आपको search results मिलता है उनमे से किसी-किसी आर्टिकल में star rating लगे हुए होते हैं|

यदि कोई साइट 4 या 5-स्टार के रूप में दिखाई दे रही है, तो इसे किसी भी normal साइटों की तुलना में अधिक क्लिक प्राप्त होने जा रहे हैं। और उस आर्टिकल या साईट पर लैंड करने वाले लोग अधिक trust के साथ जा रहे है|

हालांकि Google ने अपने algorithm कही ऐसी बात नही बताई है, फिर भी कई SEO Expert का मानना है कि अच्छी Star rating और Reviews होने से आपको search engine ranking में भी मदद मिलती है| क्योंकि स्टार रेटिंग की वजह से लोगों को आपकी साइट पर क्लिक करने की अधिक संभावना है, और High Click Through rate आपको समय के साथ search engine में ऊपर रैंक करने में मदद करती है|

Star Rating In Google Search Result or uske Fayde

Star Ratings Ke Search Result me Fayde

सबसे पहले हम बात करते हैं कि स्टार रेटिंग सर्च रिजल्ट में कैसे मदद करती हैं? उसके बाद हम सीखेंगे कि आप इसे अपने वेबसाइट में कैसे implement कर सकते है!

अगर हम Rating and Review system के बारे में बात करे तो इसे develop किया गया था ताकी visitors किसी भी वेबसाइट, प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में ज्यादा जान पाए | Positive star rating searchers को उसप्रोडक्ट के प्रति विश्वास दिखाने के लिए लगाई जाती है|

आपने शायद देखा होगा कि कुछ साइटों में उनके Google search result में स्टार रेटिंग शामिल हैं। यह विशेष रूप से eCommerce website के लिए लोकप्रिय है, जैसे AMAZON, FLIPKART, BANGOOD, GEARBEST.

हालांकि, non-eCommerce brands द्वारा भी ratings strategy का तेजी से उपयोग किया जा रहा है। और अच्छे कारण के लिए – Search result में स्टार रेटिंग न केवल आपकी वेबसाइट की first Impression को पॉलिश कर सकते हैं, बल्कि Star sign सर्च रिजल्ट के भीड़ में भी आपके वेबसाइट व आर्टिकल को एक नई पहचान व रूप देते है, जिससे searchers तेज़ी से उस पोस्ट के प्रति attract होते है|

2016 के Yext study के अनुसार, Star rating वाले वेबसाइट के click में 154% तक की वृधि हुई है|

निचे दिए गये इमेज में मैंने आपको example बताया है कि कैसे सर्च रिजल्ट में सभी seo service provider के बीच में star rating वाला वेबसाइट ज्यादा Trust worthy & unique लग रहा है|

star rating google search me kaise dikhti hai

Star Ratings किस तरह के वेबसाइट के लिए ज्यादा useful है?

  • eCommerce Website (वो वेबसाइट जो कोई समान बेचता हो जैसे कि Amazon, Flipkart, Bangood, Gearbest, etc.)
  • SEO Service Provider (आजकल बहुत सारे कंपनी और ब्लॉगर अपनी Seo service provide करती हैं, वैसे वेबसाइट के लिए भी स्टार रेटिंग बहुत useful हो सकता है)
  • WordPress or Blogger Theme Provider ( जो भी वेबसाइट फ्री या प्रीमियम WordPress या blogger के लिए themes provide करती है उनके लिए भी ये काफी helpful हो सकता है)
  • Internet service provider (जो कंपनी internet सर्विस या ब्रॉडबैंड provide करती है)
  • Product Review websites (जो भी वेबसाइट किसी प्रोडक्ट के बारे में रिव्यु करती है उन्हें भी ये star rating use करना चाहिए)
  • Online service (ऑनलाइन सर्विस जैसे कि Online tution, Online health consultant, Online Share market consultant, Online marraige consultant etc)
  • May be normal website too : (जी हाँ मुझे लगता है कि अगर नार्मल वेबसाइट भी अगर इसे use करना चाहती है तो इसमें कोई खराबी नही हैं, क्यूंकि अगर आपका आर्टिकल Yellow स्टार रेटिंग के साथ सर्च रिजल्ट में आता है तो click through rate high होगा as compare to normal website )

Star Ratings Google Search Results me Kaise Dikhaye

दोस्तों अब हम बात करते है कि आप अपने वेबसाइट के सभी आर्टिकल में star rating & review कैसे पा सकते है?

सके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आपको किसी भी third party से रिव्यु लिखाने की जरुरत नही है आप खुद अपना रिव्यु लिख सकते हैं|

स्टार रेटिंग के लिए सबसे पहले आपको अपने WordPress वेबसाइट में एक plugin इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम है “All In One Schema Rich Snippets

Plugin activate करने के बाद आप उस Plugin के सेटिंग में जाकर कस्टमाइज कर सकते हैं| जैसे आप बॉक्स का क्या कलर रखना चाहते हैं, स्टार की क्या कलर रखना चाहते हैं, इत्यादि | Normally मैं आपको suggest करूँगा कि जो भी setting डिफ़ॉल्ट में सेट हैं आप use वैसे ही रहने दे|

अब जब आप कोई पोस्ट लिख रहे हो तो, पोस्ट के सबसे निचे अब आपको एक नई configure rich snippet कि बॉक्स मिलेगी|

Wordpress post me star rating kaise add kare

अब यहाँ पर आपको “select what the post is about” option पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपके सामने एक ड्राप डाउन menu खुल जाएगी| अब आपका आर्टिकल किस चीज से रिलेटेड use सेलेक्ट कीजिये|

जैसे अगर आप किसी सर्विस का रिव्यु कर रहे हैं तो “service”, प्रोडक्ट की रिव्यु कर रहे हैं तो “प्रोडक्ट” या फिर किसी person के बारे में लिख रहे हैं तो “People”. आपको ज्यादा confuse होने की जरुरत नही हैं आप item option सेलेक्ट करे वो सबके लिए Best हैं|

Star rating snipt kaise on kare

अब आपको कुछ blank boxes दिखेंगे जिनमे आपको इनफार्मेशन कुछ इस प्रकार Fill करना होगा –

  • Reviewer’s Name :- आप अपना नाम लिख सकते हैं,
  • Item to be reviewed :- आपने जिसके बारे में आर्टिकल लिखा हैं वो लिखिए,
  • Your Rating : आप जितनी स्टार देना चाहते हैं आउट ऑफ़ फाइव वो सेलेक्ट कीजिये और पोस्ट को पब्लिश कर दीजिये|

अब सर्च इंजन में अगर आपका पोस्ट रैंक होता हैं तो आपका आर्टिकल yellow stars के साथ show होगा| अब आपके आर्टिकल पर क्लिक होने के chances definitely high होंगे|

दोस्तों मैं शिवम् कुमार हूँ Gadgetvstech वेबसाइट से, सबसे पहले तो मैं बहुत बहुत ध्नयवाद करना चाहूँगा रोहित सर का जिन्होंने मुझे अपने ब्लॉग पे लिखने का मौका दिया| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो प्लीज इसे share करे|

The post Star Rating In Google Search Result or uske Fayde [⭐⭐⭐⭐⭐] appeared first on Hindi Me Help.



from Hindi Me Help https://ift.tt/2QnywD8
Share:

No comments:

Post a Comment

Categories

Ordered List

  1. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit.
  2. Aliquam tincidunt mauris eu risus.
  3. Vestibulum auctor dapibus neque.

Sample Text

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation test link ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat.

Definition List

Definition list
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.
Lorem ipsum dolor sit amet
Consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.

Pages